ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश ने मेदान्ता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से शनिवार को मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन श्रीगुरु नानक निवास रेलवे रोड पर किया। कैंप में 132 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महासचिव प्रतीक कालिया ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन के इन कार्यों से युवा पीढी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मेदांता हास्पिटल से आये चिकित्सक एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया। मेदांता हास्पिटल के मैनेजर नीतीश शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम में डॉक्टर विजय कुमार(कार्डियोपल्मोनरी), डॉ. ईशान (आर्थोपेडिक सर्जन) ने 132 मरीजों का चेकअप किया। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवं महासचिव एसपी अग्रवाल ने बताया कि संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सभी स्वस्थ हो, इस उद्देश्य की दिशा में प्रयासरत है। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, अरविन्द जैन, अशोक शर्मा, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, मदन वालिया, हेम कुमार पांडेय, डॉ. विजय, प्रेम सिंह सैनी, प्रमोद सतीजा, आरडी गौनियाल, बीबी बाली, हरीश तोमर, गणेशी लाल, ओपी मुल्तानी, एस एस अटवाडिया, आरके कोहली, हरेंद्र असवाल, सुरेन्द्र आहूजा, नूतन अग्रवाल, रचना गर्ग, दीपा जैन उपस्थित रहे।