मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी केंद्र पर पेड़ न्यूज़ की समीक्षा की
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। सामान्य प्रेक्षक पौड़ी तथा श्रीनगर डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, सूचना अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा, नोडल अधिकारी राजनीतिक दल शैलेश भट्ट और सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी नितिन नौटियाल के साथ बैठक की। आयोजित बैठक में जनपद के मतदाता जागरूकता (स्वीप गतिविधियों) अभियान और मीडिया निगरानी एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) तथा मीडिया मैनेजमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं की विभिन्न श्रेणी के अनुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और अभियान चलाए जाएं, जिसमें विभिन्न एसोसिएशन और संस्थाओं के सदस्यों की भागीदारी हो जिससे लोग मतदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित हो सके तथा जनपद के मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग मिल सके। उन्होंने मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी केंद्र पर पेड़ न्यूज़ और राजनीतिक विज्ञान पर विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने और उसी अनुरूप अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।