बिंदु संस्था ने बनियानी में लगाया चिकित्सा शिविर
नई टिहरी। बिन्दु संस्था ने रविवार को भदूरापट्टी के बनियानी गांव में निशुल्क दूसरे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर व बीपी की जांच के साथ ही सर दर्द, कमर दर्द सहित तमाम बीमारियों के मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। संस्था के संस्थापक सदस्य सीए राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि संस्था की ओर से दूसरे चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रतापनगर क्षेत्र में किया गया है। मकसद है कि कोरोना काल में परेशान ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधायें मिल सके। बीमार ग्रामीणों का उचित उपचार भी हो सके। पैन्यूली ने बताया कि शिविर के सफल संचालन में बनियानी के की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना पैन्यूली, बनियानी के प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह रावत, पोखरी के ग्राम प्रधान महेश लाल, कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान जीत सिंह रावत, महेश पैन्यूली, पंकज पैन्यूली, अगेल सिंह चौहान, ललित सिंह पोखरियाल, घनश्याम, सुषमा देवी, चन्द्र देवी राजेश पोखरियाल आदि ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में डॉ एचएस शेखावत और उनकी टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवायें देने का काम तत्पपरता से किया। कार्यक्रम संयोजक जीत सिंह रावत ने कहा की क्षेत्र में होने वाले सभी सार्वजानिक कार्य में यहाँ के सभी सक्षम कार्यकर्ता सहयोग करते रहेंगे। जल्द ही चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रतापनगर के अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर लगाने का काम किया जायेगा।