Uncategorized

मेडिकल कालेज व कोविड अस्पताल का निर्माण नहीं होने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। जगजीतपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज व फैब्रीकेटेड कोविड अस्पताल का निर्माण अब तक शुरू नहीं किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर अनिता शर्मा व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में जगजीतपुर में प्रदर्शन किया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हरिद्वार शहर विधायक व तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जगजीतपुर में मेडिकल कालेज बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर आने पर प्रस्तावित मेडिकल कालेज की भूमि पर फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाए जाने की घोषणा भी की गयी थी। इसके लिए नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में प्रस्ताव पास कर जगजीतपुर स्थित निगम की जमीन अस्पताल निर्माण के लिए दी गयी थी। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हुआ और ना ही कोविड अस्पताल बन पाया। उन्होंने कहा कि सरकार व विधायक मदन कौशिक की घोषणा हवाई साबित हुई हैं। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण शहर के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। लोग निजी चिकित्सालयों में इलाज कराने को मजबूर हैं। यदि घोषणा के मुताबिक फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल का निर्माण करा दिया जाता तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि डबल इंजन पूरी तरह विफल साबित हुई है। कोरोना की दूसरी लहर आने की विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंत्रियों के स्वयं के अस्पताल संचालित होने की वजह से मेडिकल कालेज व कोविड अस्पताल के निर्माण में जानबूझकर देरी की जा रही है। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान व दिनेश वालिया ने कहा कि घोषणा किए जाने के बावजूद अस्पताल का निर्माण नहीं होने से भाजपा की कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट समझा जा सकता है। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा व विशाल राठौर ने कहा कि अस्पताल निर्माण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। हरिद्वार की जनता स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रही है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपाय भी सरकार द्वारा नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द मेडिकल कालेज व कोविड अस्पताल का निर्माण कराय जाए, वरना सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट, पुनीत आर्यन राठौर, विशाल राठौर, संदीप, नकुल महेश्वरी, हरद्वारी लाल, मनोज जाटव, जगदीप, वसीम सलमानी, यशपाल प्रधान, महेंद्र, सुमित भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!