कोटद्वार में जल्द हो मेडिकल कॉलेज का निर्माण

Spread the love

विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक मंच ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोटद्वार शहर का बेहतर विकास हो इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व सचिव अतुल भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से लगातार कोटद्वार वासियों को मेडिकल कालेज निर्माण का सपना दिखाया जा रहा है। लेकिन, अब तक यह सपना धरातल पर नहीं उतर पाया है। केंद्रीय विद्यालय की घोषणा भी केवल हवाई साबित हो रही है। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने से जनता स्वयं को ठगी हुई महसूस कर रही है। कहा कि भारत नाम देवा चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम दशकों की विकास की राह देख रही है। जितनी भी योजनाएं कण्वाश्रम के लिए बनाई गई वह धरातल पर रंग नहीं ला पाई है। कहा कि कोटद्वार शहर का बेहतर विकास हो इसके लिए गंभीरता से कार्य होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *