मेडिकल कालेज श्रीनगर को मिले 20 वेंटिलेटर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मेडिकल कालेज को सोमवार को सरकार की ओर से 20 और वेंटिलेटर मिले हैं, जिससे अब
बेस अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटरों की संख्या 26 हो गई है।
मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में विभाग गंभीर
रोगियों के उपचार को इन वेंटिलेटर का प्रयोग करेगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा और सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत
की विशेष पहल पर यह 20 अतिरिक्त वेंटिलेटर मेडिकल कालेज को उपलब्ध हुए हैं। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य
प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि गंभीर कोरोना रोगियों के लिए वेंटिलेटर की तुरंत जरूरत पड़ती है। मेडिकल
कालेज के पास अब 26 वेंटिलेटर हो जाने से आइसीयू, ओटी, इमरजेंसी विभाग में भी वेंटिलेटर हर समय उपलब्ध रहेंगे।