मेडिकल कलेज के एमएस का घेराव कर जल्द वेतन भुगतान की मांग की
अल्मोड़ा। मेडिकल कलेज में बीते मई माह में वार्ड ब्वाय पद पर तैनात 10 कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे परेशान कर्मचारियों ने गुरुवार को एमएस ड़ अजय आर्या का घेराव किया। जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से मई माह में यहां बतौर उन्हें वार्ड ब्वाय तैनाती दी गई। इसके बाद से लगातार कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं, लेकिन बीते तीन माह से उनको वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण उनके सामने आर्थिक सकंट गहरा गया है। कर्मचारियों को परिवार के भरण पोषण प्रभावित हो रहा है वहीं भविष्य की चिंता सताने लगी है। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी पर रखते समय उन्हें जल्द ही ज्वाइंनिंग लेटर देने और मेडिकल कलेज में नौकरी के लिए वरीयता देने का आश्वासन दिया गया थी। लेकिन अब तक छह माह बीत जाने के बाद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर तक नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारी अशमंजस में है। कर्मचारियों ने जल्द से जल्द वेतन का भुगतान करने समेत ज्वाइंनिंग लेटर देने की मांग की है। यहां घेराव करने वालों में रेखा, सपना शैली, पूरन सिंह, सूरज भंडारी, मोहित रौतेला, रोहित सिंह, पुष्कर राम, ललित गोस्वामी, नीरज, भुपेंद्र आदि मौजूद रहे।