चिकित्सक तैनाती की मांग की
बागेश्वर। तहसील के घेटी गांव में स्थित अस्पताल में लंबे समय से आयुर्वेदि चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। इस कारण लोगों को आयुष रक्षा किट समेत महत्पूर्ण दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता चिकित्सक की तैनाती को लेकर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से मिले। गरुड़ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को यूनानी अधिकारी से मिले। उन्हें बताया कि कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाइयां अधिक कारगर साबित हो रही है। आयुष रक्षा किट के अलावा काढ़ा कई लोगों को जीवन दान दे चुका है। इसके बावजूद घेटी में डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है। लोगों को दवा लेने के लिए बाहरी जिलों में जाना पड़ रहा है। कोरोना काल में अनावश्यक यात्रा करना भी लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने जल्द चिकित्सक की तैनाती की मांग की है। मांग करने वालों में बबलू नेगी, प्रकाश कोहली, रणजीत दास, धीरज कुमार, कैलाश मोहन आदि मौजूद रहे।