दूरस्थ्य क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर भी हो छापेमारी
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वास्थ्य, खाद्य तथा अन्य विभागों के साथ अनलाइन बैठक की। प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह दूरस्थ्य क्षेत्र में स्थापित मेडिकल स्टोरों पर भी नियमित छापेमारी करें। वहां अधिक एक्सपायरी दवा बेचे जाने की शिकायत प्राधिकरण को मिल रही है। साथ ही, एक्सपायरी सामान बेचने वाले कारोबारियों पर भी नकेल कसें। बैठक में दुकानदारों, व्यवसायियों द्वारा एक्सपायरी दवाओं, पैकेज योग्य खाद्य पदार्थो, पेय पदार्थों आदि की बिक्री के संबंध में चर्चा की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दीपावली के मद्देनजर एक्सपायरी मिठाई तथा पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाया जाना सुनिश्चित करें। अगर कोई दुकानदार, व्यवसायी एवं होटल मालिक एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचता है तो उसके विरूद्घ कानूनी कार्रवाई करें। एक्सपायरी चीजों को खाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी आमजनमानस को शिविर के माध्यम से जागरूक कराया जाना सुनिश्चित करें। डक्टरों की सलाह के बगैर कोई भी कैमिस्ट दवा न बेचें। यदि दवाइयां बेची गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।