देहरादून(। एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के एनाटॉमी विभाग में एमबीबीएस 2025 बैच के छात्रों ने कैडैवरिक ओथ(शव प्रतिज्ञा) ली। इसके लिए बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह का शुभारंभ डा. संजय अग्रवाल, जसवीर कौर, इंद्रजीत सिंह और राजकिशोर जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरमीत कौर ने कैडैवर को प्रथम गुरु बताते हुए कहा कि यह प्रतिज्ञा मेडिकल शिक्षा की नैतिक नींव है। मुख्य अतिथि डा. संजय कुमार अग्रवाल ने बॉडी डोनेशन के बढ़ते जागरूकता की सराहना की। इंदरजीत सिंह ने बताया कि वे और उनकी बेटी पहले ही बॉडी डोनेशन फॉर्म भर चुके हैं। मैडम जसवीर कौर और राजकिशोर जैन ने भी छात्रों को आशीर्वाद दिया। प्रो. हरमीत कौर ने जानकारी दी कि संकाय सदस्य डा. मनोज के गुप्ता ने चार दिन पूर्व अपने पिता का शरीर महाविद्यालय को दान किया है। कार्यक्रम में डा. निधि जैन, डा. शशि मुंजाल, डा. एस. अली, डा. वंदना तिवारी, डा. अनिशा नौटियाल और डा. चंचल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी देहरादून(आरएनएस)। गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नर्सिंग विभाग में बुधवार को फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन और रैंप वॉक प्रस्तुतियां दीं। मिस और मिस्टर फेयरवेल के विजेता रहे – एएनएम ज्योति बधोनी, जीएनएम कर्मा व डिम्पला, बीएससी मोहित व ऋतु। कार्यक्रम में डा. जी. रामालक्ष्मी, प्रो. दिनेश्वरी चानू पाओनम, प्रो. पोनमारी के, कृति हरजाई, रैचल प्रसाद, रिबैका प्रीति, माईबाम रीना चारू, सुलेखा, कंचन कोठियाल, दिपाली और कंचन नेगी उपस्थित रहे।