बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर किया चिकित्सा अधीक्षक का घेराव
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो वह लोग व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने अस्पताल में डक्टर्स की कमी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने प्रदर्शन के बाद चिकित्सा अधीक्षक ड. जुनैद कमर का घेराव किया। कहा कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। आरोप लगाया कि अस्पताल रेफर सेंटर बन चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने को मजबूर है। अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जन और फिजीशियन के पद वर्षों से रिक्त पड़े हुए हैं। कहा कि अस्पताल में उपकरणों की कमी के चलते डक्टर इस्तीफा देकर जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार से कई बार चिकित्सालय में डक्टरों की कमी पूरी करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ तो समस्त क्षेत्रीय जनता आंदोलन के मार्ग पर चल पड़ेगी। इधर, चिकित्सा अधीक्षक डज़ुनैद ने बताया कि उन्होंने सीएमओ को अस्पताल में डक्टरों और चिकित्सा उपकरणों की कमी की सूचना दी गई है।
मौके पर पूर्व जिपं सदस्य सचिन जोशी, चंद्र शेखर जोशी, दीपा गोस्वामी, जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेड़ी, सुनील चौबे, दीपक साह, राजकिशोर साह, मीना ढेक आदि मौजूद रहे।