मरीज से दवा नहीं मंगवाएंगे चिकित्साकर्मी
काशीपुर। सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर डॉक्टरों को जरूरी निर्देश देकर भर्ती मरीजों को हर संभव दवाएं दिलाने और नहीं होने पर बाहर से दवा खरीदने को कहा। कहा कि चिकित्साकर्मी मरीज से दवा नहीं मंगवाएंगे। उन्होंने शौचालय में समेत अन्य स्थानों पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई।बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई जगह गंदगी मिली। डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों के पर्याप्त दवाई रखने, अस्पताल में उपलब्ध न होने पर दवाओं को बाहर से खरीदने के लिए प्रभारी सीएमएस को निर्देश दिए। बच्चों की मेट्रोजिल, बड़ों की मेट्रोजिल फ्लूड, आरएल आदि को भी बाहर से मंगाकर मरीज को लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सा कर्मी, मरीज से दवाएं नहीं मंगवाएगा। जो भी दवाई देनी है वह अस्पताल से दी जाएगी। चाहे उसे बाहर से ही क्यों न खरीदना पड़े। उन्होंने इमरजेंसी कक्ष को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने इमरजेंसी में नेबुलाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवा रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सीएमएस डॉ. टी पूजा ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर सफाई कराने एवं चिकित्सा प्रबंधन समिति से अस्पताल के लिए दवाइयां खरीदने की तैयारी कर दी गई हैं। यहां डॉ.धीरेंद्र गहलोत, डॉ आशु सिंघल, डॉ. पुनीत बंसल,विद्या भूषण, डॉ. महताब, डॉ.नेहा, एनबी भटट, आरके सिन्हा आदि मौजूद रहे।