मीना बछवाण को मिला नेशनल फेलोशिप अवार्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय दलित साहित्य अकादमी जनपद कोटद्वार की एक बैठक में भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय दिल्ली द्वारा धीरजधर बछवाण डीएफओ(रि) को वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान हेतु डॉ. आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड -2022 से सम्मानित होने पर खुशी जताई गई। जबकि मीना बछवाण प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (अ.जा. प्रकोष्ठ) को महिला सशक्तिकरण व समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग हेतु अकादमी द्वारा सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड-2022 से नवाजा गया। यह सम्मान दिल्ली में अकादमी के 38वें राष्ट्रीय सम्मेलन में अकादमी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सुमनाक्षर के हाथों प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया व संघप्रिय गौतम मौजूद रहे ।