बिना लाइसेंस के हॉलमार्क की सामग्री बेचने से परहेज करें : मीना
रुद्रप्रयाग : ज्वैलरी से संबंधित जानकारी को अच्छी तरह समझने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को रुद्रप्रयाग नगर में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें नगर के ज्वैलर्स को कई विशेष जानकारियां दी गई। साथ ही कहा गया कि हॉलमार्क की सामग्री को ही बेचें। मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित गोष्ठी में भारतीय मानक ब्यूरो के नॉर्थ इंडिया हेड एसएस मीना और बीआईएस हॉलमार्क रीजनल हैड सर्विस श्रीकांत मिश्रा के साथ ही हल्द्वानी ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी ने अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि हॉलमार्क ज्वैलरी के लिए अधिक से अधिक ज्वैलर्स लाइसेंस बनाएं। बिना लाइसेंस के हॉलमार्क की सामग्री बेचने से परहेज करें। उन्होंने ग्राहकों को भी जागरूक रहते हुए हॉलमार्क सामग्री खरीदने को प्रोत्साहित किया। कहा कि रुद्रप्रयाग नगर में अधिकांश ज्वैलर्स हॉलमार्क सामग्री की बेच रहे हैं किंतु जो छूट हैं वे भी समय पर हॉलमार्क के लिए लाइसेंस बनाने की कार्यवाही करें। इस मौके पर रुद्रप्रयाग सर्राफा व्यापारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग सर्राफा संगठन के अध्यक्ष सुनील वर्र्मा, महामंत्री विपिन वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा, व्यापारी संतोष लिंगवाल, मुकेश वर्मा सहित सभी ज्वैलर्स व्यापारियों ने अतिथियों द्वारा दी गई हॉलमार्क से संबंधित सभी जानकारी पर उनका आभार व्यक्त किया। (एजेंसी)