अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक
-किराये पर फड़ देने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
काशीपुर। मुख्य बाजार व रतन सिनेमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच बैठक हुई। इसमें समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण को चिह्नित करने व उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया।
काशीपुर नगर निगम में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया बैठक के दौरान निम्न बिंदु तय किए गए। तहसीलदार की अगुवाई में गठित टीम एक सप्ताह में अतिक्रमण चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा दोनों ही मार्गों पर दुकानों के बाहर लगने वाले फडों को नहीं लगने दिया जाएगा। ठेलों को एक स्थान पर खड़े होकर सामान बेचने की इजाजत नहीं होगी। यानी ठेले मूवमेंट करते हुए अपने सामान की बिक्री कर सकेंगे। रात के समय अगर कोई सामान सड़क पर छोड़कर जाता है तो उसे अतिक्रमण मानते हुए सामान जब्त कर लिया जाएगा। दुकान के बाहर जगह किराए पर देकर फड़ लगवाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि जिन लोगों ने भी दोनों मार्गो पर अतिक्रमण किया हुआ है वह शीघ्र ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, तहसीलदार पूनम पंत व व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष प्रभात साहनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, जतिन नरूला, सुनील टंडन, राकेश नरूला, राजकुमार सेठी शामिल हुए।