कोसी नदी पुनर्जनन अभियान को लेकर स्कूलों में बैठक में हुई आयोजित

Spread the love

अल्मोड़ा। कोसी नदी पुनर्जनन अभियान को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कालेज सलौंज तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद में बैठक आयोजित किए गए। जिसमें गजेन्द्र पाठक ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोसी नदी और उसे जलापूर्ति करने वाले गाड़, गधेरों और धारों में जल स्तर में आ रही गिरावट के कारणों यथा षि उपकरणों तथा जलौनी लकड़ी के लिए जंगलों के अनियंत्रित और अवैज्ञानिक दोहन, जंगलों की आग, जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी दी।अनुरोध किया गया कि जल स्रोतों के संरक्षण, जंगलों को कटान एवं आग से सुरक्षित रखने में वन विभाग का सहयोग करने की अपील की। ग्रामीणों की जंगलों पर निर्भरता कम करने के लिए वैकल्पिक षि उपकरणों और खेत जुताई हेतु वी एल स्याही हल की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनील कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान कविता नेगी, अभिभावक संघ अध्यक्ष पूजा देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका कमला पांडे, वन दरोगा गोपाल राम आर्या ने सदानीरा कोसी नदी के संरक्षण में महिलाओं और युवाओं से सहयोग करने की अपील की। तथा वन विभाग से गोष्ठियों और बैठकों तक सीमित न रहकर जंगलों की देखरेख के लिए जंगलों का गस्त बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में किशोर चंद्र, खुशाल गिरी, नसरीन, मनोज पाण्डेय, सुमन आर्या, नरेन्द्र सिंह बोरा, कुंवर पाल, शंकर सिंह, चंपा नेगी, बलवंत राम, भावना कोठारी, आशा जोशी, नवीन चंद्र सनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *