पिथौरागढ़(। नगर में आगामी 28 व 29 अगस्त को बेरीनाग मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर थानाध्यक्ष महेश जोशी ने स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि मेले के दौरान नगर के गणेश चौक, जवाहर चौक से सभी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक होगी। साथ ही मेले में आने वाले बाहरी व्यापारियों का सत्यापन भी किया जाएगा। पुलिस ने सभी वाहन स्वामियों से क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने व अतिरिक्त किराया न लेने को कहा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष हेमा पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत, चौकोड़ी चौकी प्रभारी पूजा महरा, एएसआई भुवन पांडे, दीपक कलाकोटी, मनीष पंत, अमित पाठक, अंशुल डांगी, गणेश रावत, सुनील रौतेला, गोकुल कार्की, हीरा धानिक, राजेश पंत आदि मौजूद रहे।