देवीधुरा में बग्वाल मेले को लेकर हुई बैठक
चम्पावत। देवीधुरा के बग्वाल मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में मंदिर कमेटी और जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय के बीच हुई बैठक में विचार विमर्श किया गया। शनिवार को देवीधुरा में बग्वाल मेले को लेकर बैठक हुई। कमेटी सदस्यों ने बाजार क्षेत्र की सड़क में गड्ढों को ठीक करने, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने, मोबाइल शौचालय लगाने की मांग की। जिपं अध्यक्ष प्रकाश राय ने कूड़ा वाहन उपलब्ध कराने समेत तमाम अन्य व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में ब्लक प्रमुख सुमनलता, मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष रमेश राणा राजू बिष्ट, ईश्वर बिष्ट, दीपक चम्याल, विशन चम्याल, प्रकाश मेहरा, राकेश बिष्ट, ललित बिष्ट, रमेश राम, देव सिंह, हिम्मत सिंगवाल, दिनेश बोरा, नरेंद्र चम्याल, नीरज चम्याल, जसोद सिंह आदि शामिल रहे।