टिहरी महोत्सव आयोजन को लेकर हुई बैठक
नई नई टिहरी। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की मौजूद्गी में डीएम डा सौरभ गहरवार ने टिहरी महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक ली। बैठक में महोत्सव आयोजन की तिथि, स्थान, खेल प्रतियोगिताओं, थीम, प्रतीक चिन्ह व टैग लाइन आदि के संबंध में चर्चा की गई।
जिला सभागार में आहूत बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी महोत्सव में संस्ति, साहित्य, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, पलायन रोकथाम आदि पर कार्यशालाएं, गोष्ठी व प्रतियोगितायें करवाने का सुझाव दिया गया। साथ ही महोत्सव की थीम ग्लोबल वर्मिंग, पर्यावरण सुरक्षा, सतत विकास विषय पर प्रस्तावित करने तथा एक इवेंट होली पर भी रखने का सुझाव दिया गया। डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के प्रतीक चिन्ह डिजाइन करने तथा टेग लाइन को लेकर जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों से सुझाव मांगे जायें। सटीक एवं बेहतर सुझाव उपलब्ध कराने वाले को पुरस्त किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के उद्घाटन से लेकर समापन तक के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर 10 दिन के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।