मां नंदा राजजात 2026 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Spread the love

अल्मोड़ा। मां नंदा राजजात 2026 की तैयारियों को लेकर नंदा देवी परिसर, अल्मोड़ा में एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजजात को भव्य और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए प्रारंभिक रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अल्मोड़ा से सभी सदस्य ग्राम नोटि जाएंगे। वहां नंदा राजजात 2026 की तैयारियों को लेकर आगे के कार्यक्रम और रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया कि इस उद्देश्य से शीघ्र ही एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवश्यक समन्वय और सहयोग को लेकर वार्ता करेगा। पदाधिकारियों और वक्ताओं ने कहा कि मां नंदा राजजात उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे सफल और भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जाएंगी। कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी, ताकि राजजात का आयोजन परंपरागत गरिमा और व्यापक सहभागिता के साथ हो सके। बैठक में नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव मनोज सनवाल, ताराचंद जोशी, अनूप साह, किशन गुरुरानी, गोविंद सिंह मेहरा, पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, पार्षद अभिषेक जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश कनवाल, नवीन वर्मा, धनंजय शाह, नरेंद्र कुमार वर्मा, एल.के. पंत, जगत तिवारी, विजय कनवाल, राहुल सिंह कनवाल, जीवन चंद्र गुप्ता, रवि गोयल, हीरा बिष्ट, ईशान शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *