रुद्रपुर। एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला सभागार में गणतंत्र दिवस तथा 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 25 व 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी राजकीय भवनों को कम वोल्टेज बल्बों व एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा, जहां पूर्वान्ह 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। एडीएम ने एसडीएम को तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाने एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी को क्रॉस कंट्री रेस आयोजित कराने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में निबंध, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को जिले की सभी तहसीलों व नगर निकायों में समान नागरिक संहिता स्थापना दिवस भी भव्यता से मनाया जाएगा। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास व पुलिस विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर यूसीसी पंजीकरण के साथ ही फीडबैक फार्म भरवाए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों में यूसीसी विषय पर भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में एडीएम कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम मनीष बिष्ट, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारी उपस्थित रहे।