दीपावली शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण मनाने को ली बैठक
नई टिहरी। स्थानीय थाना पुलिस ने दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आम लोगों की बैठक ढुंगीधार पुलिस चौकी में ली। आम लोगों को दीपावली को लेकर सतर्कता बरतने और पटाखों को लेकर मानकों की जानकारी दी। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दीपावली में सतर्कता को देखते हुए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी की मौजूद्गी में ढुंगीधार चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर्स ,जन प्रतिनिधियों व स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक आम बैठक ली। बैठक में धनतेरस व दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक व आपसी सौहार्द कायम रखते हुए मनाने की अपील की। आतिशबाजी की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली व धनतेरस के दिन बाजारों में सड़क तक दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़े होने वाली वाहनों से यातायात अवरुद्घ होने तथा तथा दीपावली पर्व से पूर्व बोराड़ी मार्केट में वाहनों की नो एंट्री करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।