जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
बागेश्वर। कोरोना के चलते इस बार जिले में मतदेय स्थल में बढ़ोत्तरी हो सकती है। पहले एक मतदेय स्थल पर 1500 मतदाताओं की अनुमति थी, लेकिन अब इसकी संख्या कम कर दी है। 1200 से अधिक मतददाता होने पर नया मतदेय स्थल बनेगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विनीत कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंउ के आदेशों के तहत एक जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत नौ अगस्त, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक सभी डीएसई, एकाधिक प्रविष्टियों को हटाना तार्किक त्रुटि इत्यादि का काम होगा। एक नवंबर को एकीकृत मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि होगी। 13,14 तथा 27 एवं 28 नवंबर तक विशेष अभियान चलेगा। 20 दिसंबर, को दावे और आपत्तियों का समाधान होगा। पांच जनवरी, 2022 का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर एकत्रित भीड़ को कम करने तथा सामाजिक दूरी के मानकों के अनुपालन के लिए एक मतदेय स्थल पर पूर्व में निर्धारित मानक 15 सौ के स्थान पर प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या की 12 सौ तक सिमित की गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 12 सौ से अधिक मतदेय स्थलों में निकटवर्ती क्षेत्र में मानक के अनुसार नये मतेदय स्थल चिन्हित किए जाएंगे। उन्होंने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि यदि किसी मतदेयस्थल में किसी प्रकार की संशोधन किया जाना है तो वे इस संबंध मे तत्काल प्रस्ताव दें, ताकि उस पर समय से उचित कार्यवाही की जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयर्वन शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, नोडल स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, भाजपा से जगदीश जोशी, जिलाध्यक्ष बीएसपी ओम प्रकाश टम्टा, कांग्रेस से किशन सिंह आदि मौजूद रहे।