बैठक नौ को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। असम राइफल्स एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नौ नवंबर को बालासौड़ स्थित एक बारातघर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नये मेंबर सिप कार्ड भी बनाये जायेगें।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएस बिष्ट ने बताया कि 9 नवंबर को कमांडेट राजेंद्र नेगी एवं संगठन सचिव अशोक नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें असम राइफल्स के पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों को एसोसिएशन का मेंबर बनाने के लिए पंजीकरण करवाने के साथ ही ईसीएचएस कार्ड भी बनाये जायेंगे। बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी।