बंगाल इंजीनियर ग्रुप के गौरव सेनानियों की बैठक आज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बंगाल इंजीनियर ग्रुप के गौरव सेनानियों की समिति की आठ अक्तूबर को कोटद्वार के विजय गार्डन में बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा और महासचिव रमेश पुंडीर ने दी। बताया कि बैठक रविवार को सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है। जिसमें आगामी 7 नवंबर को ग्रुप का 221वां स्थापना दिवस मनाने के लिए चर्चा की जाएगी। उन्होंने समिति से जुड़े सभी पूर्व सैनिकों से बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है।