बैठक में आशीर्वाद यात्रा की रूपरेखा तय की

Spread the love

देहरादून। भाजपा ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। स्वागत में ‘आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को महानगर कार्यालय में हुई बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला ने कार्यकर्ताओं को यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट 18 अगस्त से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वह पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं, उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत में आशीर्वाद यात्रा मंगलौर से शुरू होगी, जो रुड़की, भगवानपुर और डाटकाली होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। दून में भी कई स्थानों पर उनका स्वागत होगा। अलग-अलग स्थानों पर उनके साथ वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे सैनिक बहुल प्रदेश से ही रक्षा राज्य मंत्री का दायित्व दिया गया है। भानियावाला और ऋषिकेश नटराज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आशिर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, बलजीत सोनी, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिला महामंत्री अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, सतेंद्र नेगी, रतन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, विनय कंडवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *