जीएसटी पंजीकरण बढ़ाने को व्यापारियों व अधिकारियों की बैठक
नैनीताल। जीएसटी में पंजीकरण बढ़ाने के लिए तल्लीताल स्थित राज्य कर विभाग कार्यालय में व्यापारियों व अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों को अधिकारियों ने जीएसटी के सवाल जवाब से जुड़े फार्म वितरित किए। व्यापारियों ने भी टैक्स से जुड़े मामलों में पेश आ रही समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। तल्लीताल स्थित कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में असिस्टमेंट कमिशनर अभिषेक हयांकी ने कहा कि राज्य कर विभाग जीएसटी पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसलिए विभाग की कोशिश है कि अधिक से अधिक व्यापारियों व कारोबार को जीएसटी से जोड़ा जाए। इससे जहां व्यापारियों को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। वहीं, कारोबार से जुड़ी परेशानियां भी कम होंगी। विभाग की ओर से व्यापार मंडल प्रतिनिधियों को सवाल जवाब से जुड़े फार्म भी वितरित किए गए। इन फार्मों को व्यापारियों को वितरित किया जाएगा। व्यापारियों ने भी अपनी टैक्स से जुड़ी समस्याएं रखी। साथ ही जल्द ही कैंप आयोजन करने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक में मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन, तरुण कांडपाल, शिव शंकर, मारुति साह, अमनदीप सिंह आदि शामिल रहे।