रुद्रप्रयाग : सेवानिवृत कर्मचारियों के गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की बैठक 16 मार्च को रुद्रप्रयाग स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सदर सिंह रावत एवं महामंत्री एमपी पुरोहित ने बताया कि पहले 12 मार्च को बैठक रखी गई थी किंतु किन्हीं कारणवस बैठक स्थगित हुई। अब पुन: इसी बैठक को 16 मार्च को रखा गया है। उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही 23 मार्च को श्रीनगर में होने वाली प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। (एजेंसी)