जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की एक आवश्यक बैठक 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जिसमें यूनियन के आय व्यय व भूमि संबधी विवाद पर चर्चा की जाएगी। यूनियन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैठक 21 अप्रैल को बदरीनाथ मार्ग स्थित यूनियन भवन के सभागार में सुबह ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें आय व्यय, भूमि व भवन संबधी विवाद पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यूनियन से जुड़े सभी चालक, परिचालक व खलासी को बैठक में आने का आग्रह किया है।