बैठक 22 फरवरी को
श्रीनगर गढ़वाल : नौकरी, पेंशन सहित आश्रितों को लाभ पहुंचाने की मांग को लेकर एसएसबी गुरिल्लाओं की बैठक 22 फरवरी कीर्तिनगर में आहूत की जायेगी। कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार स्थित मोलू भरदारी पार्क में एसएसबी गुरिल्लाओं की आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। संगठन के महासचिव अनिल भट्ट ने बताया 22 फरवरी को गुरिल्ला अपनी मांगों की अनदेखी पर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार करेंगे। (एजेंसी)