अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक
रुद्रप्रयाग। 21 जून, 2023 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।
बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड भरत कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष ष्हर घर आंगन योगष् थीम पर 21 जून, 2023 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा तथा प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कोसी कटारमल जिला अल्मोड़ा एवं जागेश्वर धाम में आयोजित किया जाएगा तथा जनपद में मुख्य कार्यक्रम केदारनाथ धाम में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत को आमंत्रित किया जाएगा तथा जनपद के सभी आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विशिष्ठ अतिथि, जनप्रतिनिधिध्ग्राम प्रधान को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए चिकित्सा अधिकारी ड वीरेंद्र प्रसाद पुरोहित को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस का समय प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा तथा कॉमन योगा प्रोटोकॉल का आयोजन प्रात: 7:15 बजे 8 बजे के मध्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जून से 20 जून, 2023 तक प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक विभाग द्वारा राज्य स्तर से कॉमन योगा प्रोटोकॉल योगा की लाईव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं वह सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने योग दिवस के चिन्हित स्थानों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराए जाने के लिए जल संस्थान एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ड निशा फर्त्याल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड वीएस गुसांई, चिकित्सा अधिकारीध्नोडल अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद पुरोहित अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।