डीएम अध्यक्षता में हुई जागड़ा मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता मेंाषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में चालदा महासू महाराज मन्दिर आयोजित होने वाले जागड़ा मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 18 एवं 19 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले मेले के आयोजन स्थल हनोल एवं दसोऊ में सभी व्यवस्थाएं सुचारू की जाएं। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क एवं वैकल्पिक मार्ग ठीक करने तथा सड़कों की सफाई के निर्देश दिए। इस वर्ष मेलेध्जागड़े में 20 हजार से अधिक श्रद्घालुओं के आने की संभावना का दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस को यातायात के साथ ही कर्यक्रम स्थल एवं मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने तथा बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थलों मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, अग्निशमन वाहन रखने के निर्देश दिए तथा पार्किंग हेतु समीप ही स्थान चिन्हित करने को कहा। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था तथा विद्युत के वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को यात्रा मार्ग पर छोटे सवारी वाहनो की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को त्यूनी एवं नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप जिला चिकित्सालयों में व्यवस्था रखने तथा कार्यक्रम स्थल पर मय चिकित्सकीय टीम के साथ एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए। मन्दिर समिति को आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था के साथ ही जगह-2 कूड़ादान रखने तथा मोबाईल शौचालय की व्यवस्था रखने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए। जल संस्थान को आयोजन स्थलों पर पेयजल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी चकराता युक्ता मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड नरेन्द्र यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वी़बी यादव, मन्दिर समिति के सदस्य चन्दनराम राजगुरू, राजाराम शर्मा, जितेन्द्र सिंह चौहान सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत, संस्ति, जल संस्थान आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।