अगस्त क्रांति दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक पालिका सभागार अल्मोड़ा में हुई। बैठक में आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के दिन होने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शोभा यात्रा एवं इसी दिन रैमजे कलेज के प्रांगण में इस वर्ष छपने वाली स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका के विमोचन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी। इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी शोभायात्रा ऐतिहासिक नंदा देवी प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए हुक्का क्लब से गांधी पार्क तक एवं गांधी पार्क में पुष्पांजलि के साथ रैमजे स्कूल के प्रांगण पर समाप्त की जाएगी। इस शोभायात्रा में उत्तराखंड के सभी जिलों से सेनानी परिवार सम्मिलित होंगे और विमोचन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएंगे। शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा उत्तराखंड का परंपरागत छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं, भूतपूर्व सैनिक एवं सभी सामाजिक संगठनों को जोड़कर सभी का सहयोग लिया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम रैमजे इंटर कलेज के सभागार में किया जाएगा। बैठक में स्मारिका मंडल के मुख्य संयोजक कर्नल रवि पांडे, संगठन अध्यक्ष कमलेश पांडे, संरक्षक ताराचंद साह, सचिव भरत पांडे के अतिरिक्त शिव शंकर बोरा, कैलाश वर्मा, बद्री दत्त पांडे, किशन चंद जोशी, नितेश तिवारी, महिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी, पार्वती बिष्ट, पुष्पा गैलकोटी, सरस्वती राणा, सुनीता राणा, विनय कुमार पांडे, बिपिन चंद्र जोशी, नंदन सिंह कार्की, शिवेंद्र गोस्वामी, दीपेंद्र राणा और भगवती नेगी, गोविंद सिंह गैड़ा आदि लोग उपस्थित थे।