मंत्री जोशी के स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक
काशीपुर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सोमवार को बाजपुर आएंगे। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। सोमवार सुबह नौ बजे मंत्री जोशी हरिपुरा हरसान स्थित तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त समाजसेविका उमा जोशी के आवास पर पहुंचेंगे। उनके आगमन पर स्वागत के लिये भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा मंत्री जोशी पूर्व सैनिकों से भी मिलेंगे। कहा जोशी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के लिये बेहतर काम किया है। उनके अनुभव का लाभ आज प्रदेश को मिल रहा है। बैठक में राकेश गुप्ता, उमा जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, सुरेश कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, कमल कुमार, प्रमोद कुमार रहे।