पीजी कलेज को भूमि और भवन उपलब्ध करने को लेकर बैठक
नई टिहरी। नई टिहरी पीजी कलेज को भवन और भूमि उपलब्ध करने को लेकर मंगलवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की कलेज सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में जिन भवनों और भूमि पर कलेज संचालित हो रहा, है, सरकार उसे ही कलेज को विधिवत हस्तांतरित करने का काम करे। बैठक में इस तरह का प्रस्ताव पारित कर उसे विधायक को सौंपा गया।
वर्ष 2003 से नई टिहरी पीजी कलेज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के भवनों में संचालित हो रहा है। कलेज के पास अपनी भूमि और भवन न होने के कारण उसे यूजीसी और रुसा की ग्रांट से वंचित रहना पड़ रहा है। साथ ही कलेज प्रशासन को कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है॥
मंगलवार को कलेज सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा प्रस्ताव तैयार किया। प्रस्ताव के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन और भूमि को ही पीजी कलेज को हस्तांतरित की मांग की गई। कलेज शिक्षक ड़ संजीव नेगी ने बताया कि बीते वर्षों में कलेज के लिये नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भूमि की तलाश की गई। लेकिन उपयुक्त स्थान न मिलने के कारण कालेज को अब तक स्थायी भवन नहीं मिल सका है।