धार्मिक अनुष्ठान को लेकर 18 को होगी बैठक
रुद्रप्रयाग। इस वर्ष भी मुख्यालय स्थित पुंडेश्वर महादेव मंदिर पुनाड़ में आने वाले दिनों में वृहद अनुष्ठान किया जाएगा। इसके लिए पांडव नृत्य एवं शिव समिति द्वारा 18 दिसम्बर को एक बैठक होगी। इसमें विचार विमर्श एवं सुझाव लिए जाएंगे। पांडव नृत्य एवं शिव समिति के अध्यक्ष प्रकाश भारती, सचिव सुनील नौटियाल एवं कोषाध्यक्ष विक्रम कप्रवाण ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर 18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे महादेव मंदिर पुनाड़ में एक आवश्यक बैठक की जानी है। उन्होंने समिति से जुड़े ग्राम पंचायत बर्सू के बर्सू, जयमंडी, डांगसेरा, बिलोटा, औंण एवं नगर क्षेत्र के हीतडांग, पुनाड़, भाणाधार, गुलाबराय, अमसारी आदि स्थानों पर रहने वाले सभी परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचने का आग्रह किया है।