गंगोलीहाट, बेरीनाग में कल होगी बैठक
पिथौरागढ़। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति बीएस वर्मा (भूतपूर्व) आगमी तीन दिसंबर से पांच दिवसीय भ्रमण पर सीमांत जनपद आएंगे। रविवार को एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने बताया है कि भ्रमण के दौरान वह ग्रामीण स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्रवाई को लेकर बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को वह गंगोलीहाट और बेरीनाग में बैठक करेंगे। अगले दिन चार दिसंबर को वह मुनस्यारी जाएंगे। वहां बैठक करने के बाद पांच दिसंबर को धारचूला पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद डीडीहाट और फिर शाम को जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। सात दिसंबर को यहां जिला पंचायत सभागार में होने वाली बैठक में शामिल होकर वह चंपावत रवाना होंगे।