एक दिन में रजिस्ट्री बैनामा उपलब्धता पर उप निबंधक, दस्तावेज लेखकों के साथ बैठक
रुद्रपुर। सितारगंज। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर सब रजिस्ट्रार, मौजूद कर्मचारियों व दस्तावेज लेखकों के साथ बैठक कर रजिस्ट्री के एक दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा ताकि दाखिल खारिज की कार्रवाई समय से हो सके। उन्होंने कहा कि अपूर्ण दस्तावेज न भेंजे। इससे जनता को दिक्कतें होती हैं। तहसीलदार ने कहा कि बैनामा तहसील कार्यालय में विलम्ब से प्राप्त हो रहे हैं। जबकि डीएम ने डीएम ने नामांकन किये जाने के सदंर्भ में उसी दिन या अगले दिवस में तहसील कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जबकि सब रजिस्ट्रार कार्यालय से 5-6 दिवसों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नष्पादित बैनामे की सत्यप्रतिलिपि एवं वैनामे की तिथिकी खतौनी, शपथ पत्र तहसील कार्यालय को उपलब्ध करायी जाएं। ताकि तय समय में नामांतरण वाद निस्तारित हो सके। इसमें खसरा, क्रेता, विक्रता का आधार कार्ड, टिकट लगा शपथ पत्र हो ताकि क्रेता को तहसीलों में अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। तहसीलदार ने रजिस्ट्रार कानूनगो को निर्देशित किया है कि नियत तिथि को वाद निस्तारण के लिए पत्रावली उपलब्ध करायी जाये। तहसीलदार ने कहा कि निर्विवाद फाइलों का निस्तारण तय तिथि को किया जायेगा।