राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में 21 पुलिस नाका, 28 एफएसटी टीम गठित की गई है। जिनकी निगरानी अवैध गतिविधियों पर बनी रहेगी।
उन्होंने कहा नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति नामांकन कक्ष में आ सकेंगे। आचार संहिता के दौरान कोई भी 50 हजार से ज्यादा नगदी एकसाथ नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा के उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हुए तो प्रत्याशी को स्वयं भी व पार्टी द्वारा भी न्यूज पेपर के माध्यम से प्रत्याशी की आपराधिक मामलों की जानकारी अलग-अलग तिथि में तीन-तीन बार साझा करनी होगी।