मार्च पास्ट में मेहलचौंरी संकुल ने मारी बाजी
चमोली। मेहलचौंरी के खेल मैदान में शुक्रवार से प्रारंभिक शिक्षा की तीन दिवसीय ब्लक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गयी हैं। मुख्य अतिथि नपंअ पुष्कर सिंह रावत एवं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुये इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन मार्च पास्ट से एनपीआरसी मेहलचौंरी ने पहला, कुशरानी ने दूसरा तथा रोहिड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में मोहित, हिमांशु योगेश तथा बालिका वर्ग में तानिया, खुशी एवं हेमा ने क्रमशरू पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व गत वर्ष के चौंपियन विपिन ने मशाल जला कर व मौजूद खिलाडियों को खेल शपथ दिलायी। खेलों के शुभारंभ के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लक अध्यक्ष मोहन रावत, जूहाशिसंअ त्रिलोक खत्री, पूर्व अध्यक्ष मनोज शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, राआइंका मेहलचौंरी प्रधानाचार्य जेएस रावत, मोहन अग्निहोत्री,अवतार रावत, महेश रोहियाल, राजेन्द्र वर्मा, मुकेश नेगी, जगदीश राज, दीवान सिंह, प्रेम आर्य, सुशील कैलखुरा, सुरेन्द्र सौरियाल, नरेन्द्र कुंवर, तृप्ति बिष्ट, पुष्पा रतूड़ी, लक्ष्मी नेगी, गबर बिष्ट, सीता टम्टा, गणेशी टम्टा, पुष्पा ,प्रीति, सरोज काला, शशि नेगी, सतेन्द्र नेगी, मुकेश कंडारी, हितेन्द्र बिष्ट, रम्भा शाह सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।