चमोली : प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण और चारधाम यात्रा को कुमांऊ क्षेत्र से जोड़ने वाला वर्ष 1963 में बना पुल वर्तमान में क्षतिग्रस्त अवस्था में है। कई बार अवगत करने के बाद भी एनएच प्राधिकरण इसकी मरम्मत की सुध नहीं ले रहा है। गैरसैंण-नैनीताल हाईवे पर मेहलचौंरी नामक स्थान पर यह पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। बता दें कि मेहलचौंरी में रामगंगा नदी पर साठ के दशक में बने पुल की वर्तमान में डामर के साथ ही लेंटर भी उखड़ गया है। (एजेंसी)