मेला समिति ने सीएम को भेजा मांग पत्र
नई टिहरी। श्री नागराजा त्रिवार्षिक मेला समिति सेम मुखेम ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को मांग पत्र देकर मांगों को पूरा करने की अपील की है। जिस पर सीएम ने मेला समिति को सकारात्मक आश्वासन दिया है। समिति के दिये मांग पत्र में सदड़गांव बैंड से रैका गांव सड़क मार्ग से जोड़ने, साथ ही विन्याली मंदिर को भी सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है। कौडार-दीन गांव-मुखेम मोटर मार्ग को डेढ़ लाइन मोटर मार्ग बनाना। खम्बाखाल-मुखमाल गांव मोटर मार्ग को सिलोड़ा होते हुये सौंदी गांव मोटर मार्ग से जोड़ा जाय। जीआईसी गरवांण गांव के अधूरे भवन निर्माण को अवशेष राशि रिलीज करना। जीआईसी मुखेम के अधूरे सड़क मार्ग के निर्माण को शुरू करवाना। धंगड़ गांव को सड़क से जोड़ना। मणभागी सौड़ से सेमनागराजा मंदिर तक रोपवे का निर्माण करना। उपली रमोली क्षेत्र के मध्य ऐलौपैथिक अस्तपाल के साथ ही बैंक की स्थापना करना। जीआईसी दीन गांव में इंटर स्तर के भवन का निर्माण करना। नगुड़ गाड से संस्त विद्यालय होते हुये आयुर्वेदिक अस्पताल मुखेम तक सड़क निर्माण करवाना। चाका-सिलोड़ा मोटर मार्ग के निर्माण को त्वरित कार्यवाही करना आदि मांगों को रखा। जिस पर सीएम ने मेला समिति को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। मेला समिति की संयोजक जिपंस रेखा असवाल व भाजपा जिला महामंत्री गोविंद रावत का कहना है कि सीएम को दिये मांग पत्र से क्षेत्र के लोगों में उम्मीदें हैं कि मांगों पर उचित कार्यवाही होगी।