मेलाधिकारी ने की आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज से भेंट
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को ब्रह्मनिष्ठ श्रीमद् परमहंस परिव्राजकाचार्य श्री श्री 1008 निरजन पीठाधीश्वर परमपूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज से गंगा तट स्थित पौराणिक सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर, नीलधारा में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत एवं आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने गंगा में जल स्तर को बढ़ाने, और महाकुम्भ-21 की व्यवस्थाओं एवं कई राज्यों में कोराना की दूसरी लहर(सेकिण्ड वेव) सामने आने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा र्की वहीं महा कुंभ भव्य और दिव्य बनाने में श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा। तथा कोविड़ की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर साधु एवं सन्त उपस्थित रहे।