मेलाधिकारी से मिले सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकार
हरिद्वार। सफाई मजदूर कुंभ मेला समिति के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की। बीते दिसंबर माह में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर असंतोष जाहिर किया। दिए गए पत्र का हवाला देकर पुन: उस पर कार्रवाई करने का निवेदन किया। साथ ही द्विपक्षीय वार्ता मेला प्रशासन और श्रमिक संगठनों से कराने की मांग की। श्रमिक नेताओं ने कहा कि कुंभ मेले में कार्य करने वाले स्वच्छ कर्मचारियों के लिए अभी तक मानदेय तय नहीं किया गया है। श्रमिकों को रहने की सही जानकारी भी नहीं है। मेला अवधि के दौरान अभी तक एक भी सफाई कर्मचारी को भर्ती नहीं किया गया है। इससे ऐसा लगता है कि मेला कागजों तक ही सीमित रह जाएगा। मुलाकात करने वालों में सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र चुटैला, अशोक तेश्वर, नरेश चुनयाना, सुशील वाल्मीकि, आनंद कांगड़ा, राजेश छाछर, आत्माराम बेनीवाल, प्रवीण, कन्हैया चंचल, सुनील राजौर, जितेंद्र तेश्वर, प्रवीण वाल्मीकि, राजेश छाछर आदि शामिल रहे।