मेलाधिकारी ने की व्यापारियों से एक रंग, डिजाइन के साइन बोर्ड लगाने की अपील
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने अपील की है कि अगर शहर के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के साइन बोर्ड एक ही रंग के और एक ही डिजाइन के बनाएं तो निश्चित रूप से आने वाले श्रद्धालुओं के माध्यम से देशभर में हरिद्वार के व्यापारियों की एक अच्छी छवि प्रस्तुत होगी। इसके लिए कुंभ मेला प्रशासन यथासंभव व्यापारियों का सहयोग करने के लिए तैयार है। यह बात सोमवार को मेलाधिकारी ने मिलने आए व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कही।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव की सराहना करते हुए कुंभ मेलाधिकारी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इकाइयों में बैठक कर व्यापारियों की सहमति इस रूप में बनाने का प्रयास कराया जाएगा। शहर व्यापार मंडल (गुलाटी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मिलकर नाई सोते से गऊघाट तक सीवर निकासी के लिए डाली जा रही पाइप लाइन में सुधार करने के लिए कई सुझाव दिए। व्यापारियों ने सुभाष घाट की स्नान करने वाली सीढ़ियों को ठीक करने के सुझाव को मानने को लेकर मेलाधिकारी का आभार जताया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने व्यापारी नेताओं के साथ स्थलीय भ्रमण कर उनके सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों में शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, नागेश वर्मा, नीरज कपूर आदि शामिल रहे।