बीडीसी में अधिकारियों के न आने पर भड़के सदस्य
नई टिहरी। भिलंगना ब्लक की बीडीसी बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा काटा। जनप्रतिनिधियों ने ब्लक प्रांगण में नाराजगी जताते हुए बैठक के बहिष्कार की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची ब्लक प्रमुख व एसडीएम ने सदस्यों को किसी तरह शांत करवाकर बैठक शुरू करवाई।
बुधवार को ब्लक सभागार में ब्लक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्यों ने सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, उद्यान व स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे उठाए। बैठक में प्रधान यशवंत गुसाईं, वीरपाल बिष्ट, भारती रावत, ष्णा गैरोला आदि ने विगत बीडीसी में उठाई गई समस्याओं पर विभागों की ओर से कोई कार्यवाही न होने पर रोष जताया। उद्यान विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने विभाग की योजनाओं का लाभ कास्तकारों को न मिलने का मुद्दा उठाया। जिस पर उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त प्रस्तावों पर धन आवंटित किया जाएगा। जिसमे पलीहाउस योजना ,घेरबाड़ व वृक्षारोपण कार्य के लिए विभाग के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध है। समाज कल्याण विभाग पर चर्चा में प्रधान राकेश भट्ट संजय पंवार ने पेंशन के लिए अनलाइन फार्म भरने में आ रही समस्या का जिक्र किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से अफ लाईन व्यवस्था को लागू रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही सदस्यों ने क्षेत्र में सड़को की स्थिति में सुधार कर गड्ढों का भरान और डामरीकरण की मांग की। सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल आदि की समस्याएं उठाई। ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता ने संबंधित अधिकारियों को सदन में उठाए गए मुद्दों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम केएन गोस्वामी, बीडीओ सतीश बडोनी, तहसीलदार महेशा शाह, जेष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र गुसाईं, कनिष्ठ उप प्रमुख सीएम नौटियाल, जिपंस रघुवीर सजवाण, धनपाल नेगी, नरेंद्र रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, आदि मौजूद रहे।