विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित, सदस्यों ने किया बहिष्कार
अल्मोड़ा। नगर के आसपास और दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊमा बिष्ट ने जिला पंचायत की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा, वन विभाग समेत तमाम विभागों द्वारा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने दूरस्थ क्षेत्रों में होनी वाली समस्याओं को सामने रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊमा बिष्ट ने कहा कि जीओ टैग और स्वच्छकों की समस्या आ रही है। जिओ टैग के लिए सरकार से वार्ता की जायेगी। जबकि स्वच्छक रखने के लिए काम, बाजार से पैसा एकत्र नहीं हो पा रहा है। प्रस्ताव रखा गया कि मार्केट में 50 से 250 यूजर चार्ज लेंगे। जिला पंचायत की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के पहुंचने का सदस्य सभागार में इंतजार करते रहे। लेकिन उनके तय समय पर न पहुंचने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हंगामा काटते हुए बैठक का बहिष्कार किया। जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने से भी सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। यदि जिम्मेदार अधिकारी ही बैठक में नहीं पहुंचेंगे तो वे अपने क्षेत्र की समस्याएं किससे साझा करेंगे।
सोमवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक आयोजित होनी थी। सभी जिला पंचायत सदस्य तय समय पर सभागार में पहुंचे। एक बजे से सीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक तय थी। कुछ अधिकारी तो समय पर पहुंच गए। लेकिन सदन के सदस्य सीडीओ के पहुंचने का इंतजार करते रहे। तीन बजे के करीब सीडीओ ने सभागार में प्रवेश किया तो सदन के सदस्यों का हौसला जवाब दे गया। सभी सदस्य सीडीओ के पहुंचते ही बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर निकल गए। सीडीओ आकांक्षा कोंडे उन्हें बैठक शुरू करने के लिए समझाती रही, लेकिन वे नहीं माने और बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदस्यों ने साफ तौर पर कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की यह कार्यशैली निरंकुशता को दर्शाती है। वे बोर्ड बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं को साझा करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ही बैठक में नहीं पहुंचेंगे तो वे किससे समस्याएं साझा करेंगे। हालांकि करीब तीन बजे सीडीओ अल्मोड़ा वहां पहुंची, लेकिन सदस्यों ने इसके बाद भी बैठक का बहिष्कार किया। इस दौरान वहां द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, जिपं उपाध्यक्ष कांता रावत, जिपं सदस्य महेश नयाल, शिवराज बनौला, धन सिंह रावत, नंदन आर्या, प्रताप सिंह, देवकी बिष्ट, जीवन भंडारी, अंजु जोशी, रमा देवी, अंजु राणा, मंजू रावत, योगेश बाराकोटी, आदि मौजूद रहे।