उत्तराखंड

बीडीसी में सदस्यों ने पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दें उठाये

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। जाखणीधार ब्लक की बीडीसी बैठक में सदस्यों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के मद्दे उठाये। सदस्यों ने खस्ताहाल विद्यालय भवनों का पुनर्निर्माण, सड़कों निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का भुगतान, खस्ताहाल सड़कों का डामरीकरण सहित कई समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जाखणीधार ब्लक प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी में सदस्यों ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे सदन में रखे। प्रधान संगीता रावत ने स्वास्थ्य केंद्र मंदार में एएनएम की नियुक्ति, प्रभाकर भट्ट ने सेमंडीधार में सफाई कर्मी की तैनाती, शोभा बडोनी ने एएनएम सेंटर पिपोला की मरम्मत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल ने अंजनीसैंण में एएनएम नियुक्त करने, भगवती रतूड़ी ने बच्चों में नशे की प्रवृति को रोकने की मांग उठाई। सत्ये सिंह ने कोश्यारताल पंपिंग योजना का निर्माण जल्द पूरा करने, रणजीत भंडारी, त्रिलोक बिष्ट, कांतिराम ने मनरेगा श्रमिकों को काम दिलाने, मनरेगा सामग्री का भुगतान समय पर करने, लक्ष्मण सिंह नेगी, दिवान सिंह, जमुना बडोनी, हरीश राणा, दीपक राणा, भागवत भट्ट, ने पात्र लोगों के नये राशन कार्ड बनाने की। सदस्यों ने पिपलडाली- चाहगडोलिया मोटर मार्ग का डामरीकरण न किये जाने पर रोष जताया। शुभम नेगी, पूजा कुमाईं, दीप्ति कुमाईं सहित कई सदस्यों ने जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यों को पूरा करने की मांग की। ब्लक प्रमुख ने सदस्यों द्वारा बैठक में रखी गई समस्याओं का अधिकारी प्रथामिकता से निस्तारण करने को कहा। बैठक में गुलाबी देवी, प्रकाश कुमार, रामप्रकाश सेमवाल,डीडीओ सुनील कुमार, जिपंस बलवंत रावत, उदय रावत, सीईओ एलएम चमोला, बीडीओ जयपाल पयाल, एबीडीओ दिग्विजय सिंह, तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश शाह, डा़एलडी सेमवाल, कुलदीप गुनसोला, राहुल भारती, ईई डीएम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!