जिला पंचायत में सदस्यों ने अफसरों पर उठाए सवाल
-बोर्ड बैठक में केवल समस्याएं नोट होती हैं, उनका समाधान नहीं
पिथौरागढ़(आरएनएस)। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जरूरी मुद्दे छाए रहे। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बोर्ड बैठक में केवल समस्याएं नोट होती हैं, उनका समाधान नहीं होता। उन्होंने पूछा कि समस्याओं का समाधान कब किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में सदन में उठाई समस्याएं के अभी भी जस की तस बने रहने पर नाराजगी जताई। नगर के जिला पंचायत सभागार में जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा। अधिकतर सदस्य ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाओं के भी नहीं होने पर परेशान नजर आए। कहा कि गांव में रहने वाले सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी मूल सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। कहा कि एक लंबा अरसा बीतने के बाद भी गांव ग्रामीण कई किमी पैदल दूरी तय कर खाद्य सामग्री घर तक पहुंचा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीण जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। पानी के लिए ग्रामीण पहले की तरह आज भी प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। किसी तरह पानी ढोकर वे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कहा कि बैठकों में वे विभागीय अधिकारियों के सामने नियमित तौर पर प्रमुखता से समस्याएं उठाते हैं। बैठक के दौरान अधिकारी नोट करने और समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन देते है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता। सीडीओ नंदन कुमार और जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने अधिकारियों से सदस्यों की समस्याओं की प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए हैं।