पानी की किल्लत दूर करने को लेकर एई को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। विजय पार्क, विजय पार्क एक्सटेंशन, राजीव कॉलोनी आदि इलाकों में पिछले एक हफ्ते से हो रही पानी की किल्लत को लेकर स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान के राजेन्द्रनगर चकराता रोड स्थित कार्यालय में एई निशा गौतम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान के नेतत्व में एई निशा गौतम को दिए ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से अचानक प्रेशर में कमी आ गई है। पानी देने का समय भी कम हो गया है। जिन लोगों के पास अंडर ग्राउंड पानी का टैंक नहीं है, वहां काफी दिक्कत हो रही है। छतों में रखे पानी के टैंकों पर प्रेशर न होने की वजह से पानी चढ़ नहीं पाता। जब तक लोग कुछ व्यवस्था करते तब तक पानी चला जाता है। इस वजह से लोगों को नियमित रूप से पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। पानी न आने से क्षेत्र के लिए काफी दुखी है और उन्होंने सम्बंधित इलाकों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर पेयजल वितरण की मांग की है। आदित्य चौहान ने बताया कि क्षेत्र में आबादी अब काफी बढ़ गई है। पुरानी लाइन व पुराना ट्यूबवेल अतिरिक्त आबादी का बोझ नहीं उठा पा रहा। पहले यहां पानी की कोई समस्या नहीं थी। इसलिए लोगों को अंडर ग्राउंड वाटर टैंक की कभी जरूर नहीं पड़ी, लेकिन अब यह रोज की डिमांड हो गई है। एई निशा गौतम ने लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल की वाल्ब समेत पेयजल लाइनों की जांच की जा रही है।